रेवेन्यू के मोर्चे पर केंद्र सरकार के लिए मई का महीना ज्यादा अच्छा नहीं रहा. कोरोना की सेकेंड वेव (Corona Second Wave) और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सरकार को अप्रैल के मुकाबले मई में कम GST कलेक्शन मिला है. अप्रैल में जहां सरकार को रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये GST के रूप में प्राप्त हुए थे. वहीं मई में ये रकम 1.02 लाख करोड़ रही. इस बीच अच्छी बात ये है कि पिछले आठ महीने से GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ से ऊपर ही हो रहा है.
हालांकि वित्त मंत्रालय ने अंदेशा जताया है कि कोरोना की सेकेंड वेव के कारण जून, 2021 में भी GST कलेक्शन में कमी आ सकती है और ये 1 लाख करोड़ रुपये से कम रह सकता है.