Covid Effect On Market: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता चलने के बाद दुनिया भर के बाजारों में हड़कंप मचा है. ग्लोबल मार्केट में गिरावट के दबाव का असर भारतीय बाजार पर भी साफ दिखाई दिया और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मार्केट पर चौरतफा बिकवाली हावी रही.
क्लोजिंग बेल पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 1678 अंक धड़ाम गिरकर 57,107 पर बंद हुआ. वहीं, Nifty 509.80 प्वॉइंट का गोता लगाकर 17026 पर क्लोज हुआ. इससे निवेशकों के 7.35 लाख करोड़ रुपये एक ही दिन में स्वाहा हो गए.
Sensex में हेल्थकेयर को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स औंधे मुंह गिरे. डॉ. रेड्डी सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ा. उसके बाद Nestle India में तेजी देखे गई . वहीं दूसरी ओर IndusInd बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. इसके बाद Maruti Suzuki India , Tata Steel और Bajaj Finance के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए.
ये भी पढ़ें| Platform Ticket Price: रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत कम की, 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए किया