देश की राजधानी पहले से ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या (Increasing number of corona patients) का बोझ सह रही है...अब इसके अस्पतालों से भी बुरी खबरें आने लगी हैं. राजधानी के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Saroj Super Specialty Hospital) के 80 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं जबकि वैक्सीन के दोनों डोज़ लेने के बावजूद सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत का निधन हो गया है. अस्पताल के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके भारद्वाज के मुताबिक एक महीने में 80 डॉक्टर पॉजिटिव (80 doctor positive) हुए हैं. इस वजह से अस्पताल में कई ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी 12 डॉक्टर अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि बाकी को होम क्वारंटीन किया गया है. बता दें कि दिल्ली में इस वक्त 86 हज़ार के करीब एक्टिव केस हैं, यही कारण है कि राजधानी के अस्पतालों पर दबाव बढ़ता जा रहा है.