महाराष्ट्र में कोरोना फिर से कमबैक कर रहा है. आलम ये है कि उद्धव सरकार ने नागपुर के बाद अब अकोला औऱ परभणी जिले में भी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. दोनों जिलों में शुक्रवार शाम 8 बजे से 15 मार्च यानी सोमवार सुबह 8 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. अकोला के अलावा दूसरे बड़े शहर पुणे में में भी रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ये 31 मार्च तक जारी रहेगा. पुणे में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक पूरी तरह बंद रहेंगे और होटल और बार भी रात दस बजे तक ही खुलेंगे. इसके अलावा ठाणे में भी करीब 16 हॉटस्पॉट पर 31 मार्च तक लॉकडाउन जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को 14 हजार से ज्यादा नए केस आए थे. इसमें सबसे ज्यादा 1701 मामले नागपुर और पुणे में 1514 नए कोरोना मामले सामने आए थे.