पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) तो कोरोना (covid) से संक्रमित हैं, लेकिन गुरुवार को उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए एक मीटिंग भी कर डाली. अब लोग सवाल कर रहे हैं कि जब नियम बनाने वाले ही उनका उल्लंघन करेंगे, तो फिर कोरोना से जंग कैसी लड़ी जाएगी? केंद्रीय सूचना मंत्री शिबली फराज ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर कैप्शन के साथ पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि आज बानी गाला में मीडिया टीम के साथ प्रधानमंत्री. ट्विट पर सामने आई तस्वीर में इमरान खान समेत 7 लोग बैठे हुए देखे जा सकते हैं. हालांकि, ये सभी मास्क (face mask) पहने हुए थे और काफी दूर-दूर बैठे थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बैठक बुलाने के लिए अब पाकिस्तानी पीएम को इंटरनेट यूजर्स (internet users) ने लताड़ लगाई है.