कोरोना वायरस संक्रमण(Corona Virus) के चलते तमिलनाडु(Tamilnadu) में लॉकडाउन (Lockdown Extended) 14 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन(CM MK Stallin) ने राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला किया. हालांकि इस बार पाबंदियों में कुछ ढील भी दी गई हैं.
यानि, अब किराना, सब्जी और मांस-मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जा सकेंगी. इसके अलावा हार्डवेयर, वाहन रिपेयरिंग, स्पेयर पार्ट्स, स्टेशनरी और इलेक्ट्रिकल सामान बेचने वाली दुकानों को भी सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है.
वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास स्थित एक चिड़ियाघर में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण से एक शेरनी की मौत हो गई है, जबकि नौ अन्य जानवर संक्रमित पाए गए हैं.