Europe Corona: अगले साल मार्च तक कोरोना की वजह से 7 लाख मौतें और हो सकती हैं. ये अनुमान WHO ने यूरोप के 53 देशों के लिए लगाया गया है.
डेनमार्क में मौजूद WHO के यूरोप ऑफिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यूरोप में कोरोना के चिंताजनक हालात हैं. अब लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा नहीं बरत रहे हैं. अब अतिसंवेदशील लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की जरूरत है. वहीं उन लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की जरूरत है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है. साथ ही उन लोगों को बूस्टर डोज लगनी चाहिए जो 60 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं.
ये भी पढ़ें| France के PM मिले कोरोना पॉजिटिव, बेल्जियम के PM और 4 मंत्री गए आइसोलेशन में