WHO on Omicron: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को दुनिया को चेताया है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया को काफी ज्यादा खतरा हो सकता है. WHO ने अपने एक नोट में कहा है - "यदि ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते कोविड-19 के मामलों में एक और बड़ी उछाल आई तो इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं."
फिलहाल इस बात पर तेजी से रिसर्च जारी है कि क्या जानलेवा डेल्टा वेरिएंट से दोगुना ये ज्यादा म्यूटेशन वाला ये नया कोरोना वेरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है? WHO ने ये भी कहा है कि ओमिक्रॉन को लेकर तेजी से रिसर्च जारी है और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि ये कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से उन लोगों को फिर से कोरोना होने का खतरा ज्यादा है, जो पहले संक्रमित हो चुके हैं.
आपको बता दें कि WHO ने शुक्रवार को ही कोविड-19 के इस नए 'B.1.1.529' स्ट्रेन को 'चिंता वाला वेरिएंट' (Variant of Concern) घोषित करते हुए इसका नाम ओमिक्रॉन रखा था. ये वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका से निकलकर अबतक करीबन 15 देशों में फैल चुका है, वो भी दो तीन दिन के अंदर. ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण का पहला केस WHO को 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से मिला था.
ये भी पढ़ें| दक्षिण अफ्रीका का Gauteng बना नया वुहान! यहां 90% कोरोना मरीज नए वेरिएंट Omicron से संक्रमित