कोरोना वैक्सीन की किल्लत और बदइंतजामी का ये नजारा ओडिशा(Odisha) के गंजाम (Ganjam Vaccination) वैक्सीनेशन सेंटर का है. तस्वीरें बयां कर रही हैं कि यहां किसी को कोरोना प्रोटोकॉल की परवाह नहीं है...न ही प्रशासन कायदा कायम करने का इच्छुक....सवाल यही है कि क्या इस बेकाबू भीड़ को पता नहीं है कि उनकी ये हरकत कोरोना को दावत दे रही है.
जब अधिकारियों से इस बद इंतजामी का सबब पूछा गया तो, जवाब मिला कि, ये भीड़ पड़ोस के आंध्र प्रदेश से आने वाले लोगों की वजह से बढ़ रही है. अधिकारियों ने बताया कि, इतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही जितनी भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसलिए कम से कम 2 से 3 और वैक्सीनेशन केंद्र(Vaccination Centers) ब्लॉक में शुरू करने की ज़रूरत है.