कोरोना वायरस (Coronavirus) का डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक वेरिएंट सामने आया है. इसे B.1.1.1.529 नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वेरिएंट में असमान्य तौर पर म्यूटेशन (Mutation) होता है और ये वैक्सीन को भी मात दे सकता है.
कोरोना के इस नए वेरिएंट के मामले दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग (South Africa, Hong Kong and Botswana) में सामने आए हैं.
इसे लेकर तमाम देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं. यहां तक कि इंग्लैंड और इजराइल (England and Israel) ने साउथ अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं. वहां साउथ अफ्रीका की सभी उड़ानों को रोक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Corona के नए वेरिएंट का खौफ बढ़ा, केन्द्र ने सभी राज्यों को कहा- सघन चेकिंग करें
अब तक इस वेरिएंट के 26 मामले सामने आए हैं और यह तीन देशों बोत्सवाना ,दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में फैल चुका है. दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा 22 मामले, बोत्सवाना में 3 और हांगकांग में एक केस सामने आया है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर फ्रेंकोइस बलौक्स के मुताबिक वर्तमान में मौजूद सभी वैक्सीन को यह वायरस आसानी से चकमा देने में सक्षम है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये वैक्सीन वायरस के पुराने स्वरूप से लड़ने में सक्षम है.