राजस्थान में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के असर को देखते हुए, राज्य की गहलोत सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है. जिनके मुताबिक 5 से लेकर 19 अप्रैल तक कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं कॉलेज की लास्ट ईयर को छोड़ यूजी-पीजी की सभी क्लासेज़ भी बंद रहेंगे. इसके अलावा सिनेमा हॉल्स, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क बंद, स्विमिंग पूल्स, जिमों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. शादियों में 100 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे. इनके अलावा सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में जगह की क्षमता के मुताबिक 50% उपस्थिति ही होगी. वहीं इन गाइडलाइन के तहत, जिला प्रशासन, पुलिस की टीमें कोरोना नियमों को कड़ाई से पालन कराने के निर्दश दिए गए है.