First Pill for Coronavirus: कोरोना के इलाज में बड़ी खुशखबरी आई है. दुनिया में पहली बार कोरोना के इलाज के लिए किसी गोली को मेडिकल एक्सपर्ट्स ने हरी झंडी दी है. ब्रिटेन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना के इलाज के लिए 'मर्क' कंपनी की 'मोल्नुपिराविर' (Molnupiravir) नाम की गोली के इस्तेमाल को मंजूरी दी है. 18 साल से ज्यादा उम्र के कोरोना संक्रमितों को इस गोली के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है. इस ओरल दवा 'मोल्नुपिराविर' को 'मर्क एंड रिजबैक' कंपनी (Merck and Ridgeback Biotherapeutics) ने बनाया है.
इस गोली को लेने वाले आधे लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी और वो जल्दी ठीक हो गए. कोविड संक्रमण की शुरुआत में ही ये गोली लेनी होगी, दिन में दो बार. इससे अस्पतालों पर बोझ कम हो सकेगा.
ब्रिटेन की मंजूरी के बाद अमेरिका, यूरोप और कुछ अन्य देश भी इस दवा की समी7ा कर मंजूरी पर विचार कर रहे हैं.