बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नए कदम उठाने के संकेत दिए हैं. पटना के आईजीआईएमएस(ISIMS, Patna) में सीएम नीतीश ने कोरोना टीके की दूसरी डोज़ लेने के बाद मीडिया से बात की. नीतीश ने कहा कि 17 अप्रैल को उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में जो भी सुझाव आएंगे उसे संज्ञान में लिया जाएगा. साथ ही अब से बिहार आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी और अस्पतालों में कोरोना बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. कोरोना को लेकर सरकार सचेत और सक्रिय है. फिलहाल राज्य में प्रतिदिन एक लाख टेस्टिंग हो रही है और टीकाकरण का भी विस्तार किया जा रहा है.