मुंबई में बेकाबू होते कोरोना के मद्देनजर बीएमसी ने सख्त गाइडलाइन जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक मुंबई में अब मॉल में एंट्री के लिए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा. इसके लिए बीएमसी के कर्मचारी मॉल के बाहर स्वाब लेने के लिए मौजूद रहेंगे. बगैर टेस्ट करवाए किसी को भी मॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
इसके अलावा बीएमसी ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दायरे को भी बढ़ा दिया है. अभी तक बीएमसी संक्रमितों को परिवार वालों की टेस्टिंग करती थी लेकिन अब पड़ोसियों के साथ-साथ रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगी कर्मचारियों को ट्रेस कर उन्हें क्वारंटीन करेगी. बता दें कि शुक्रवार को बीते 24 घंटों में मुंबई शहर के अंदर 2877 मामले सामने आए हैं. जबकि 8 लोगों की मौत हुई है. शहर में अब तक 11 हज़ार 559 मौतें हो चुकी हैं.