देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसमें भी महाराष्ट्र के हालात सबसे बुरे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,855 कोरोना के मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा पिछले चार महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले यहां 18 अक्टूबर को 9060 मामले मिले थे. राज्य में फिलहाल 3 लाख 60 हजार 500 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में पॉजिटिविट रेट 13.20% है जो बेहद ज्यादा है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. मुंबई में अब मास्क नहीं पहनने वालों पर एक हजार रुपये का जुर्माना होगा. वैसे पूरे देश की बात करें तो 22 राज्यों के 140 जिलों में कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के सभी 36 जिले प्रभावित हैं. इसके अलावा केरल के 9, तमिलनाडु के 7, पंजाब और गुजरात के 6-6 जिले इनमें शामिल हैं.