अपनी करीब 70 फीसदी आबादी को पूरी तरह वैक्सीनेट कर चुके ब्रिटेन (Britain) में कोरोना फिर से बेकाबू हो गया है. यहां गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस (corona virus) के 88 हजार से ज्यादा केस आए और 146 लोगों की मौत हुई. चिंता की बात ये भी है कि यूके में गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के करीब 17 सौ नए केस दर्ज किए गए. जिससे ब्रिटेन में अकेले ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 708 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Corona In America: अमेरिका में कोरोना से 8 लाख से ज्यादा मौतें, ओमिक्रॉन और बिगाड़ेगा हालात
दरअसल ब्रिटेन में अब पिछले साल शुरु हुई महामारी के दौरान आए कोरोना केसों से अधिक केस आने लगे हैं. हालांकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) ने कसी तरह लॉकडाउन से इनकार कर दिया है. हालांकि PM जॉनसन ने लोगों से कहा है कि वे बूस्टर डोज़ जरूर लगाएं. इसके अलावा अब वहां सार्वजनिक समारोहों में जाने के लिए कोरोना टीके का सर्टिफिकेट दिखाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. लोगों के लिए मास्क पहनना भी जरूरी कर दिया गया है.