ऑक्सफर्ड की स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक फाइजर (Pfizer) बायोएनटेक वैक्सीन की प्रभावशीलता एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की तुलना में तेजी से घट रही है. रिसचर्स के मुताबिक फाइजर-बायोएनटेक की दो खुराक की प्रारंभिक प्रभावशीलता ज्यादा है लेकिन ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की तुलना में इसे कम पाया गया है.
ये भी देखें । WHO ने बूस्टर डोज़ दिए जाने को बताया गैर-जरूरी, कहा- पहले गरीब देशों को दें वैक्सीन
हालांकि ये स्टडी अभी तक peer reviewed नहीं है बल्कि ब्रिटेन में किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है. यूनिवर्सिटी के नफिल्ड डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन ने बताया कि फाइजर और एस्ट्राजेनेका की दूसरी खुराकों के बाद इम्यूनिटी में भिन्नता पाई गई. स्टडी रिपोर्ट में बताया कि आने वाले 4-5 महीनों के बाद दोनों टीकों की प्रभावशीलता एकसमान होगी.