कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) की रफ्तार को तेजी देने के लिए पश्चिमी देशों और जापान ने गरीब मुल्कों (Poor Countries) को कोरोना वैक्सीन की 1.2 अरब डोज दान करने का फैसला किया है. इस कड़ी में लगभग 50 करोड़ डोज तुरंत प्रदान की जाएंगी जबकि साल के अंत तक 1.2 के आंकड़े को पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी देखें । Taliban ने मसलों के तर्कशील हल का संकेत दिया, उनसे हमारा संपर्क सीमित: विदेश सचिव
वहीं अगर WHO चीन की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देता है तो वैक्सीन दान करने की संख्या साल के अंत तक बढ़कर 1.6 अरब तक पहुंच सकती है जो गरीब देशों के लिए मददगार साबित होगी. इसके साथ ही G7 और यूरोपीय संघ के देशों ने जून 2022 तक 1 अरब कोविड वैक्सीन की खुराक दान करने का लक्ष्य रखा है. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड के डेटा की मानें तो 2 सितंबर तक कम आय वाले देशों की महज 1.8 प्रतिशत आबादी को ही कोरोना का टीका लग सका है जबकि अमीर देशों की 64 प्रतिशत आबादी वैक्सीनेट हो गई है.