राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है. बीते एक हफ्ते में दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं बीते लगातार दो दिन से दिल्ली में 300 से ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 53,062 लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें से 321 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले 23 जनवरी को सबसे ज्यादा 1,880 मरीज मिले थे. राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी है लेकिन बीते एक हफ्ते में इसमें 0.9 फीसदी की कमी आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मई महीने में कोरोना एक बार फिर से पीक पर नजर आएगा.