पश्चिम बंगाल में जहां एक और चुनाव जारी हैं वहीं कोरोना भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर 1.7 फीसदी हो गई है जोकि महाराष्ट्र के बराबर ही है. पश्चिम बंगाल से आगे देश में पंजाब और सिक्किम हैं जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 1.3 फीसदी का है. इतना ही नहीं रैलियों और नेताओं के दौरे से घिरा ये प्रदेश पॉजिटिविटी रेट के मामले में भी अब देश में 7वें नंबर पर आ गया है. इसका अर्थ यह हुआ कि यदि बंगाल में 100 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ तो उनमें से 6.5 फीसदी संक्रमित मिले हैं. चिंता इस बात को लेकर भी है कि बंगाल के साथ लगते राज्यों में भी तेजी से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. बीते 7 दिनों के औसत की बात करें तो पश्चिम बंगाल में हर दिन 3,040 केस मिल रहे हैं जोकि अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है. राज्य में अभी चार चरण का चुनाव बाकी है और इस दौरान कोरोना और भयावह हो सकता है. जानकारों ने नेताओं और आम लोगों से अपील की है कि वो कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें.