ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोविड की इस नई लहर के चलते हालात इतने बिगड़ गए हैं कि शनिवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिसमस पर प्रस्तावित पांच दिन के कार्यक्रम को रद्द करने का ऐलान कर दिया. हालांकि की इससे पहले क्रिसमस के मद्देनजर कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला लिया गया था. जिन्हें अब सख्त करने का फैसला लिया गया है. नए नियमों के मुताबिक क्रिसमस के दौरान केवल 25 दिसंबर के दिन तीन परिवारों को एक साथ जुटने की छूट रहेगी.