Austria: यूरोप (Europe) में एक बार फिर कोरोना (coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच खबर है कि संक्रमण की नई लहर से निपटने के लिए ऑस्ट्रिया ने संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा की है. ऑस्ट्रिया के चांसलर एलेक्जेंडर शालेन बर्ग (Chancellor Alexander Schalenberg) के मुताबिक, लॉकडाउन सोमवार से शुरू होकर अगले 10 दिनों के लिए प्रभावी रहेगा.
हालांकि ऑस्ट्रिया के सैंकड़ों नागरिक आपनी सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं. इसके खिलाफ वियना के हेलडेनप्लात्ज़ो (Vienna's Heldenplatz) में भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए. इन लोगों ने ऑस्ट्रिया के हेल्थ मिनिस्टर और मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पूर्ण लॉकडाउन का विरोध किया.
फिलहाल ऑस्ट्रिया के 8.9 मिलियन लोगों में से कम से कम 66 फीसदी लोगों को टीका लगाया जा चुका है, और इस लहर से बचने के लिए फरवरी तक ऑस्ट्रिया की पूरी आबादी को वैक्सीनेशन की जरूरत होगी.