Nirmala Sitharaman On SBI: देश के कई जिलों में अब भी बैंकिंग सुविधाओं का अभाव है और देश को SBI जैसे 4 से 5 बैंकों की जरूरत है. ये बातें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
वित्त मंत्री ने कहा कि देश के कई जिलों में आर्थिक गतिविधियों का स्तर काफी ऊंचा है, लेकिन बैंकिंग उपस्थिति काफी कम है. ऐसे में भारत को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आकार के चार या पांच बैंकों की जरूरत है. निर्मला सीतारमण ने बैंकों से कहा कि वे अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के प्रयासों को और बेहतर करें. उन्होंने कहा कि हर गली-मोहल्ले में छोटे स्तर के मॉडल के जरिये बैंकिंग की मौजूदगी दर्ज कराने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें| Twitter पर ब्लू टिक पाने का एक और मौका, देखें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस