भारत बायोटेक कोवैक्सीन (Covaxin) को जल्द ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिल सकती है. गुरुवार को WHO की बैठक के बाद औषधि और स्वास्थ्य उत्पाद की सहायक महानिदेशक डॉ मरीयंगेला सिमाओ ने कहा कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ‘नियमित रूप से और काफी तेजी से’ आंकड़े तकनीकी समिति को सौंप रहा है, जिससे उम्मीद है कि इसे अगले हफ्ते इस वैक्सीन को WHO की अंतिम मंजूरी मिल जाएगी. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि WHO उच्च गुणवत्ता वाले टीके बनाने वाले भारतीय इंडस्ट्री पर विश्वास करती है.
बता दें कि 26 अक्टूबर को जब तकनीकी सलाहकार समूह ने ईयूएल पर चर्चा के लिए बैठक की थी तब उन्होंने भारत बायोटेक से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे थे. वहीं कोवैक्सीन EUL के जोखिम-लाभ आकलन के लिए तकनीकी सलाहकार समूह की अगली बैठक अब 2 नवंबर को होगी.