दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) दूसरे देशों में भी तेजी से पैर पसार रहा है. ब्रिटेन (Britain) में भी कोरोना के इस नए वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि हुई है. शनिवार को बीबीसी’ ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया कि चेम्सफोर्ड और नॉटिंघम में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. जावेद ने कहा कि दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हैं और दोनों मरीज अपने-अपने घरों में क्वारंटीन हैं. उन्होंने आगे कहा कि मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है.
ब्रिटेन ने वायरस के इस वेरिएंट के चलते 6 दक्षिणी अफ्रीकी देशों- दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, लेसोथो, इस्वातिनी, जिम्बाब्वे और नामीबिया पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है.