कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bangalore) में कोरोना (Corona) का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है. बैंगलोर में पिछले पांच दिनों में कम-से-कम 242 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में ये आंकड़े बढ़ सकते हैं.इन मामलों को तीसरी लहर (Third Wave) की दस्तक के रूप में देखा जा रहा है.
Delhi hospitals: दिल्ली में पोस्ट कोविड मामलों की बाढ़, अस्पतालों के 80% बेड हुए फुल
मंगलवार को कर्नाटक में कोरोना के 1,338 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई. एक्सपर्ट्स पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि कोरोना की तीसरी सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बच्चों का इतनी ज्यादा संख्या में संक्रमित पाया जाना डराने वाला है.
आंकड़ों के अनुसार, शहर में पिछले पांच दिनों में 9 साल से कम उम्र के 106 बच्चे और 9 से 19 साल के बीच के 136 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह संख्या कुछ दिनों में "तीन गुना" हो जाएगी जो "एक बड़ा खतरा है." अधिकारी ने कहा, “हम बस इतना कर सकते हैं कि अपने बच्चों को घर के अंदर रखकर इस वायरस से बचाएं.