ब्रिटेन (Britain) में एक बार फिर से कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. गुरुवार को ब्रिटेन में 45 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए. इनमें सबसे बड़ी संख्या बच्चों की हैं.
Bangladesh Violence: PM शेख हसीना की भारत को नसीहत, कहा- आपके यहां जो होगा, उसका असर यहां भी दिखेगा
ब्रिटेन सरकार की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 45,066 लोग कोरोना संक्रमित मिले. ये 20 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा हैं. साथ ही गुरुवार 157 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी. माना जा रहा है कि ब्रिटेन में स्कूल खुलने के कारण मामलों में तेजी आई है. बता दें कि ब्रिटेन में अब तक 1.38 लाख लोग महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.