दुनिया के कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन रूस (Russia) में कोरोना महामारी अब भी कहर बरपा रही है. कोरोना महामारी के कारण रूस में मंगलवार को 973 लोगों की मौत हुई है. महामारी की शुरुआत से अभी तक देश में यह एक दिन में हुई कोविड-19 मरीजों की रिकॉर्ड मौत है.
Plane crash: कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय मूल के डॉक्टर समेत 2 लोगों की मौत
वहीं देश में रोजाना आने वाले नए मामले की संख्या में भी वृद्धि हुई है. मंगलवार को देश में कोरोना के 28,190 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं महामारी के कारण अभी तक रूस के में 78 लाख लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 218,345 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. रूस की सरकार ने संक्रमण और उससे होने वाली मौत के तेजी से बढ़ते मामलों के लिए टीकाकरण की धीमी गति को जिम्मेदार बताया है