अमेरिका (USA) में कोरोना संक्रमण (Corona) के मामले एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना के मामले 18 फीसदी की औसत दर से लगातार बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि बीते हफ्ते हर दिन औसतन 92,800 कोरोना के नए केस सामने आए.
यह बढ़ोतरी देश के उन हिस्सों में ज्यादा देखी जा रही है जहां पिछले साल भी कोविड-19 के काफी मामले सामने आए थे. अमेरिका में स्वास्थ्य संक्रमण सेवाओं के निदेशक डॉ. एंथनी फॉसी ने कहा कि देश में टीकों की कमी नहीं है लेकिन कई लोग खुराक लेने से बच रहे हैं और क्रिसमस में सार्वजनिक जगहों पर खुलकर हिस्सा ले रहे हैं.
बता दें कि देश में अभी तक 4.87 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस बीमारी से 7.94 लाख लाख लोग अपनी जान गवां चुके हैं.