चीन (China) में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus) अपने पैर पसार रहा है. पिछले करीब एक सप्ताह से चीन के कई शहरों में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. लिहाजा, सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए फ्लाइट्स (Flights) को कैंसिल कर दिया है. जबकि कई इलाकों के स्कूलों (School) को भी बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही कुछ शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा रहा है.
चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिमी शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बाहर से आए यात्रियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इसके मद्देनज़र टूरिस्ट स्पॉट्स (Tourist) को बंद कर दिया है. बड़े स्तर पर कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. बता दें कि चीन ने कोरोना वायरस पर सख्त पॉलिसी अपना रखी है. इसके तहत, एक भी एक्टिव केस आने पर वहां सख्ती कर दी जाती है.
ये भी पढ़ें: Corona Returns in Britain: ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों में तेजी, एक दिन में करीब 50 हजार नए केस