महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्थिति ये है कि आंकड़ों ने बीते साल के अक्टूबर का स्तर छू लिया है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 15602 नए मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में ऐसी स्थिति बीते साल अक्टूबर महीने में थी और यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में एक दिन में 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को यह आंकड़ा 15,817 था. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना महामारी को 7,467 मरीजों ने मात दी जबकि 88 लोगों की मौत हो गई. वहीं दिल्ली में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं और बीते 24 घंटों के दौरान यहां 419 नए मरीज मिले. ये तीसरा दिन है जब दिल्ली में 400 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी में अब रिकवरी दर घटकर 97.95 फीसदी हो गई है और मामलों का बढ़ना राज्य और केंद्र दोनों के ही लिए चिंता का विषय है.