कोरोना से लड़ाई के लिए लाई गई फाइजर वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर हुई ताजा रिसर्च ने चिंता बढ़ा दी है. रिसर्च में खुलासा हुआ है कि अमेरिका (USA) समेत कई देशों में इस्तेमाल की जा रही फाइजर की वैक्सीन (Pfizer Vaccine) का असर 6 महीनों बाद बड़े स्तर पर कम हो रहा है. हालांकि 6 महीनों तक वैक्सीन 90 फीसदी तक कारगर है.
China की तानाशाही, ताइवान के एयरस्पेस में भेजे 56 लड़ाकू विमान...US ने कहा- बंद करें भड़काऊ कार्रवाई
सोमवार को लैंसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित डेटा के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचाव में फाइजर वैक्सीन का प्रभाव 6 महीनों बाद 88 फीसदी से 47 फीसदी पर आ गया है. वहीं डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ टीके की प्रभावकारिता एक महीने के बाद 93 फीसदी थी, जो चार महीनों के बाद घटकर 53 प्रतिशत हो गई. हालांकि अच्छी खबर ये है कि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन दोनों डोज लेने के 6 महीने तक बेहतर सुरक्षा दे रही है.