दुनियाभर में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन रूस (Russia) में कोरोना महामारी अब भी चिंता का सबब बनी हुई है. देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में डेल्टा वेरिएंट (Delta Varient) का एक नया सब-वेरिएंट पाया गया है. यह नया सब-वेरिएंट कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से अधिक संक्रामक है.
रूस की रिसर्च टीम ने इस बात का पता लगाया है कि कोरोना वायरस का AY 4 2 सब-वेरिएंट मूल डेल्टा की तुलना में लगभग 10% अधिक संक्रामक हो सकता है. रिसर्चर कामिल खफीजोव के मुताबिक रूस में रोजाना तेजी से सामने आ रहे नए संक्रमण के मामले और कोरोना संक्रमितों की मौतें इसी AY.4.2 सब-वेरिएंट के कारण हो रही हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस के टीके इस वेरिएंट के खिलाफ काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं.