कोरोना वायरस (Corona) के नए वेरिएंट ने एक बार फिर पूरी दुनिया में डर फैला दिया है. इस बीच दक्षिण अफ्रीका से दो विमानों में नीदरलैंड पहुंचे लोगों में कम से कम 61 कोविड संक्रमित मिले हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है.
साथ ही अब ये पता लगाने के लिए और जांच किए जा रहे है कि इन 61 कोरोना पॉजिटिव में कोई कोरोना के नए वेरिएंट omicron से संक्रमित तो नहीं है. द डेली मेल की रिपोर्ट में के मुताबिक, दो विमानों से लगभग 600 यात्री जोहान्सबर्ग से एम्स्टर्डम के पास शिपोल हवाई अड्डे पर पर पहुंचे. जिसमें से 61 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) की जांच में संक्रमित मिले और शनिवार को उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया. सरकारी नियमों के तहत, निगेटिव आए लोगों में जो लोग नीदरलैंड में रहते हैं, उन्हें घर लौटने की अनुमति दी गई है. लेकिन उन्हें कम से कम पांच दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में रहना होगा.