हेल्थ जर्नल JAMA में छपी स्टडी के मुताबिक, प्रेगनेंसी (pregnancy) के दौरान कोविड वैक्सीन (covid-19 vaccine) लेना गर्भपात के खतरे (risk of miscarriage) को नहीं बढ़ाता है.
स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने दिसंबर 2020 से जून 2021 तक 105,446 उन महिलाओं का विश्लेषण किया जो 6 ये 19 हफ्ते की गर्भवती थी. इनमें से 13,160 को गर्भपात हो गया था जबकि 92,286 महिलाएं गर्भवती थीं. इनमें से 14.3 प्रतिशत महिलाओं ने वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ली थी. स्टडी में रिसर्चर्स ने पाया कि गर्भपात का खतरा वैक्सीन लेने वाली महिलाओं और नहीं लेने वाली महिलाओं में एक जैसा ही है, मतलब ये कि मिसकैरिज पर वैक्सीन का कोई प्रभाव नही पड़ता.
यह भी देखें: प्रेग्नेंसी में कोरोना संक्रमण होने पर समय से पहले बच्चे के जन्म का खतरा: Lancet
दरअसल, कुछ रिपोर्टस के मुताबिक कई प्रेगनेंट महिलाएं वैक्सीन इसलिए नहीं लगवाना चाह रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि ये मिसकैरिज का कारण बन सकता है. जिसके बाद से प्रेगनेंट महिलाओं पर वैक्सीन के प्रभावों को जानने के लिए स्टडी कर रही रिसर्चर्स की टीम ने इस तरह की उड़ रही ख़बरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि वैक्सीन गर्भपात का कारण नहीं बनती हैं, प्रेगनेंसी में वैक्सीन लेना सुरक्षित है.
यह भी देखें: प्रेगनेंसी के दौरान पैरासिटामॉल लेने से बच्चे को ऑटिज्म और ADHD का खतरा: स्टडी