कोरोना महामारी (COVID-19) के मोर्चे पर राहत भरी ख़बर है क्योंकि Our world in data के मुताबिक आठ नवंबर 2021 तक दुनिया की 50.9 प्रतिशत यानी आधी आबादी को कोरोना की कम से कम एक खुराक (vaccine) मिल चुकी है. आंकड़ों पर गौर करें तो दुनिया के 39 प्रतिशत लोग ही अभी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो सके हैं क्योंकि अधिकतर देशों ने तेजी से पहली डोज लगाने की नीति अपनाई. रॉयटर्स के कोविड ट्रैकर के मुताबिक कोविड टीके की कम से कम एक डोज ले चुकी 30 फीसदी आबादी अधिक आय वाले देशों से है.
ये भी पढ़ें । Target killing in Kashmir: श्रीनगर में बेगुनाहों का खून जारी, आतंकवादियों ने की 24 घंटे में दूसरी हत्या
UAE में सबसे तेजी से कोरोना की पहली डोज लगाई गई जहां करीब 97 प्रतिशत आबादी को टीके की पहली डोज मिल चुकी है. WHO ने माना है कि विश्व की 70 फीसदी आबादी को टीका लगने के बाद ही कोरोना महामारी को कमजोर करने में मदद मिलेगी. UN ने साल 2022 के मध्य तक दुनिया की 70 प्रतिशत आबादी को कोरोना टीका लगाने का टारगेट रखा है.