Britain released new travel guidelines: ब्रिटेन ने अपनी नई ट्रेवल पॉलिसी में अफ्रीकी और दक्षिण अमेरिकी देशों में वैक्सीन (Covid vaccine) का टीका लगवाए लोगों को भी इंग्लैंड आने पर अनिवार्य तौर पर 10 दिनों की क्वारंटीन (Quarantine) कर दिया है. इसके अलावा RT-PCR टेस्ट भी करवाने होंगे. यही नहीं ब्रिटेन ने इस सूची में भारत, रूस, सऊदी अरब, तुर्की, जॉर्डन को भी शामिल किया है. माना जा रहा है कि ब्रिटेन के इस फैसले से कई देश नाराज हैं.
यह भी पढ़ें: Covid 19 पर काबू पाने के लिए वैक्सीन का Booster Shot बेहद जरूरी: एंथनी फाउची
अब ब्रिटेन की इस नई ट्रेवल गाइडलाइंस को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसकी आलोचना की है. जयराम रमेश ने tweet कर कहा कि, यह बिल्कुल विचित्र है! कोविशील्ड को मूल रूप से UK में ही विकसित किया गया था और सीरम इंस्टीट्यूट, पुणे ने उसे देश को आपूर्ति की है, इस फैसले से नस्लवाद की बू आती है.