हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) अपने पांव पसार रहा है. अब इसने दुनिया के 25 देशों में दस्तक दे दी है. खुद WHO ने 23 देशों में ओमिक्रॉन के केस मिलने की पुष्टि की है. इस लिस्ट में ताजा नाम अमेरिका और UAE है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया (California of America) में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है. अमेरिका के संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci) ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को ये जानकारी दी. उनके मुताबिक संक्रमित व्यक्ति बीते 22 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और 29 नवंबर को वह जांच में संक्रमित पाया गया था.
ये भी पढ़ें | Booster Dose: 'बूस्टर डोज़ है वक्त की जरूरत', SII ने ये कहते हुए DCGI से मांगी इजाजत
फाउची ने कहा कि व्यक्ति का टीकाकरण हुआ है लेकिन उसने टीके की बूस्टर खुराक नहीं ली है. शख्स में मामूली लक्षण हैं. इसके अलावा कोरोना के इस नए और खतरनाक वेरिएंट ने खाड़ी देशों में भी एंट्री कर ली है. यहां सऊदी अरब में इसका पहला केस मिला है. आइए जान लेते हैं गुरुवार तक किन-किन देशों में ओमिक्रॉन के केस मिले हैं.