महामारी से दो दो हाथ कर रही देश की आम जनता को आंकड़ों के आधार पर महंगाई से राहत मिली है. खाने-पीने की चीजों के दाम कम होने से खुदरा महंगाई घटी है और ये पिछले तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर चली गई है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मुताबिक महंगाई दर (Inflation Rate) मार्च 2021 की 5.52 फीसदी से घटकर अप्रैल 2021 में 4.29 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले अनुमान के आसपास ही है. इसके अलावा NSSO ने बताया कि देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन बढ़कर 25.8 फीसदी हो गया है और खनन क्षेत्र के उत्पादन में 6.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा बिजली उत्पादन 22.5 फीसदी बढ़ा है जबकि मार्च 2020 में इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी.