उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना (corona) के कारण कोहराम मचा है. यहां बैकुंठ धाम श्मशान घाट (Cremation ghat) पर दर्जनों चिताएं एक साथ जलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लेकर सूबे की सियासत भी गरमा गई है. वीडियाे सामने आने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में श्मशान घाट को चारों ओर नीले रंग की मेटलशीट से ढक दिया. सोशल मीडिया के साथ साथ विपक्ष इसे लेकर योगी सरकार पर सवाल उठा रहा है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने बैंकुठ धाम का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- 'उप्र की सरकार से एक निवेदन है। अपना समय, संसाधन और ऊर्जा इस त्रासदी को छुपाने, दबाने में लगाना व्यर्थ है। महामारी को रोकने, लोगों की जान बचाने, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाइए। यही वक्त की पुकार है।'
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'लखनऊ बैकुंठ धाम: अगर अस्पताल बनाने में इतनी मेहनत की होती तो श्मशान छिपाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।'