स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन के संग सोमवार को गोवा में सात फेरे लिए. शादी के इस खास मौके पर दुल्हा और दुल्हन दोनों ही सब्यसाची की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत दिखे. जसप्रीत और संजना अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए पिंक कलर के कॉर्डिनेशन में नज़र आए. संजना गणेशन ने क्लासिक सब्यसाची ब्राइडल लहंगा पहना था. जिसपर रेशम से कशीदाकारी की गई है, इस पिंक लहंगे पर गुलाब के फूल जैसी एंब्रॉयडरी भी की गई है. वहीं बात करें ज्वेलरी की तो संजना ने सब्यसाची की ही हेरिटेज ज्वेलरी पहनी जो अनकट डायमंड और पन्ना से बनी है. तो वहीं दूल्हा बने जसप्रीत भी कुछ कम नहीं लगे. जसप्रीत बुमराह पिंक रॉ सिल्क शेरवानी में काफी जच रहे थे. उन्होंने इस पर टशर-जॉरजेट शॉल भी कैरी किया इसमें ज़री की एंब्रॉयडरी थी. जसप्रीत ने भी अपने लुक को सब्यसाची के हेरिटेज कलेक्शन से ही कंप्लीट किया था. सोशल मीडिया पर छाई इनकी शादी की तस्वीरों को खूब सारा प्यार मिल रहा है.