इस साल के Critics' Choice Awards में एक इमोश्नल मोमेंट आया. इस मोमेंट के दौरान पंकज त्रिपाठी रो पड़े. दरअसल वो ख़ुद के एक्टिंग में आने के पीछे की कहानी बता रहे है. उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी के एक्टर बनने से जुड़ी एक छोटी सी ख़बर छपी. इसमें लिखा था कि बिहार के चंपारण का एक लड़का एक्टर बन गया. पंकज ने बताया कि मनोज बाजपेयी का चंपारण, गंडक नदी के नॉर्थ में है. वहीं, त्रिपाठी का ज़िला गोपालगंज इसी नदी के साउथ में है. पंकज ने कहा कि जब उन्होंने ये ख़बर पढ़ी तो उन्हें लगा कि अगर नदी के उसपर का लड़का एक्टर बन सकता है तो इस पार का क्यों नहीं! ये बताते हुए वो भावुक हो गए और कहा कि यही बात उनके लिए प्रेरणा का श्रोत बनी और 1999 में उनके एक्टिंग के सफर की शुरुआत हो गई.