अमेरिका (USA) के केंटकी (Kentucky) राज्य में चक्रवाती तूफान ने जबरदस्त कोहराम मचाया हुआ है. इसमें अब तक 80 से ज्यादा लोगों के मरने की ख़बर सामने आई है. स्थानीय ख़बरों की माने तो इसकी जद में अमेरिका के करीब 6 राज्य आ चुके हैं.
फिलहाल, प्रशासन की ओर से राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है. केंटकी के गवर्नर ने इसे अब तक के इतिहास का सबसे विनाशकारी बवंडर (destructive tornado) बता दिया है. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. कई राज्यों में बड़े पैमाने पर नुकसान की ख़बर सामने आई है.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी इस तूफान को सदी की सबसे बड़ी त्रासदी बताया. उन्होंने पीड़ितों को सरकारी सहायता का भरोसा जताते हुए इमरजेंसी फंड जारी किया है.
ये भी देखें: Covid in Korea: दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा, बूस्टर खुराक की तैयारी