महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात ताऊते (Cyclone Tauktae) का असर दिखने लगा है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को घरो में रहने के लिए कहा जा रहा है. इस बीच बॉलीवुड हस्तियों ने भी फैंस से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है. ब्लैक आउटफिट में तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, ताऊते की वजह से सभी को घरों के अंदर रहना चाहिए.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने BMC की तरफ से जारी किया गया एक पोस्ट शेयर कर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी. मलाइका अरोड़ा ने भी यही पोस्ट शेयर करते हुए हवाओं और बारिश के बीच सुरक्षित रहने की अपील की है. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवात ताऊते का असर दिखने लगा है. मुंबई में बारिश शुरू, घर पर रहें और सुरक्षित रहें.