टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) हाल ही में रियलिटी शो डांस + 6 में पहुंचे. शो के दौरान वो खूब मस्ती करते दिखे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में नीरज शो की जज शक्ति मोहन को अपने अंदाज में प्रपोज भी करते दिख रहे हैं.
शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि राघव को चिढाने के लिए खुद शक्ति नीरज से मंच पर उनको प्रपोज करने की रिक्वेस्ट करती हैं. ऐसे में शक्ति के सामने खड़े होकर नीरज बेहद क्यूट अंदाज में उन्हें प्रपोज करते हैं. इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट राघव के साथ देसी अंदाज में डांस भी किया.
ये भी पढ़ें : Vicky Kaushal ने शेयर किया Sardar Udham Singh का टीजर, जबरदस्त लुक में दिखे एक्टर