डांसर और होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' (Dance Deewane) में 'नस्लवाद' (racism) का आरोप लगने के बाद मुश्किल में आ गए हैं.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है कि मेरे संज्ञान में ये मामला आया है, जिसमें पॉपुलर रियलिटी शो होस्ट ने गुवाहाटी की युवा प्रतिभागी के खिलाफ नस्लवादी शब्दों का इस्तेमाल किया है. ये शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. नस्लवाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और हम सभी इसकी स्पष्ट रूप निंदा करनी चाहिए.
ये भी देखें:Rajkumar और Patralekhaa के रिसेप्शन में पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, थ्रो-बैक वीडियो भी वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव शो में असम से गुंजन सिन्हा को संबोधित करने के लिए "चीनी" "मोमो" "चिंग चोंग" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
राघव ने सोशल मीडिया के जरिए इस गलतफहमी पर सफाई भी दी है. 30 वर्षीय कलाकार ने असम के एक युवा प्रतियोगी के अपने विवादास्पद परिचय के पीछे की कहानी को समझाते हुए एक वीडियो शेयर किया. राघव ने कहा कि उनकी टिप्पणी नस्लवादी नहीं थी बल्कि गुंजन ने ही ये दावा किया था कि वो चाइनीज में बात कर सकती है. राघव का ये भी कहना है कि वो नस्लवादी नहीं है और नॉर्थ-ईस्ट में उनके खास दोस्त और फैमिली के लोग रहते हैं'.
राघव जुयाल ने आगे कहा, अगर प्रशंसक उनके परिचय से आहत हुए हैं तो उन्हें खेद है.