भारत में मिला कोरोना वायरस वैरिएंट (Coronavirus Variant) अब दुनियाभर में देहशत फैलाने पर अमादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 का ये B.1.617 वैरिएंट बेहद तेजी से फैल रहा है. अब तक 44 देश इसकी मौजूदगी का पता चला है.
इन देशों से अपलोड हुए 4,500 ज्यादा सैंपल्स के डेटा में इसका पता चला है. इसके अलावा इस वैरिएंट के केस 5 दूसरे देशों में भी रिपोर्ट किए गए हैं. डब्ल्यूएचओ ने आगे बताया कि, कोविड-19 की जो वैक्सीन बनाई जा रही है वह इस नए वैरिएंट पर कम असर करेगा.
डब्ल्यूएचओ अभी इसपर और स्टडी कर रहा है और यह समझने की कोशिश कर रहा है कि दुनियाभर में अभी दी जा रही वैक्सीन इस वैरिएंट पर कितना असर करेगी. संगठन ने इसे वैश्विक स्तर पर 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया गया है.
यह भी पढ़ें | कोरोना के कहर के बीच महाराष्ट्र में नई मुश्किल, 'ब्लैक फंगस' से करीब 2000 लोग संक्रमित