सोशल मीडिया पर धर्म विशेष की महिलाओं को निशाना बनाने से जुड़े मामले में पुलिस की ढिलाई पर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Comission) सख्त है. आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को समन जारी किया है. DCW चीफ स्वाति मालीवाल( Swati Maliwal) ने एक ट्वीट में कहा कि आयोग की ओर से इस मसले पर एक नोटिस भेजा गया था, जिसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्हें शिकायत नहीं मिली. इस पर स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि आयोग की ओर से पुलिस को कम से कम 250 शिकायतें भेजी गई हैं.
दरअसल ये मामला सोशल मीडिया पर मुस्लिम लड़कियों के मोबाइल नंबर वायरल करने से संबंधित है, इसके साथ ही कई पोस्ट्स में लड़कियों से बलात्कार करने को भी कहा गया था. इस मसले पर अब दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर को 18 अगस्त को आयोग के सामने पेश होना होगा. दरअसल सोशल मीडिया पर मुस्लिम लड़कियों के नंबर्स सार्वजनिक किए जाने और उनका यौन शोषण करने वाले पोस्ट को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने 2 अगस्त को पुलिस से जानकारी मांगी थी, जो दिल्ली पुलिस ने अभी तक नहीं दी है.इस पूरे मामले में दिल्ली का कुणाल शर्मा नाम का शख्स आरोपी बताया जा रहा है और स्वाति मालीवाल भी उसकी गिरफ्तारी की मांग कर चुकी हैं.