कनाडा के एक बोर्डिंग स्कूल मैदान से 215 आदिवासी बच्चों के अवशेषों से भरी एक सामूहिक कब्र मिली है. ये बच्चे ब्रिटिश कोलंबिया के kamloops Indian Residential School के छात्र थे और ये स्कूल 1978 में ही बंद हो गया था. ये अवशेष जमीन में राडार की मदद से बाहर निकाले गए. इस खबर के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि ये खबर दिल तोड़ने वाली है और ये हमारे देश का वो शर्मनाक अध्याय याद दिलाती है जो बेहद दर्दनाक है.
दरअसल कनाडा के बोर्डिंग स्कूल में आदिवासी बच्चों को उनके परिवार से जबरन अलग करने की परंपरा थी और वहां छह साल चली जांच में ये बात सामने आई कि 1840 से 1990 के बीच कम से कम 150,000 बच्चों को भयंकर मानसिक शारीरिक और यौन हिंसा का का सामना करना पड़ा. जांच में साममे आया कि कम से कम 4100 बच्चों की इस दौरान मौत हुई. कहा जा रहा है कि उस आंकड़े में इन बच्चों की मौतों का आंकड़ा जोड़ा नहीं गया है
जिनके अवशेष इस स्कूल से मिले हैं. पूरे कनाडा में इस खबर को लेकर गम और सदमे का माहौल है.