Debina Bonnerjee Gurmeet Choudhary Wedding: टीवी के मशहूर कपल्स में से एक, देबिना बनर्जी और एक्टर गुरमीत चौधरी एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. दोनों एक बार फिर शादी के बंधन में बंधे. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही हैं. पहले से शादीशुदा इस कपल ने अब बंगाली रीती रिवाज से एक बार फिर शादी की है. अपनी बंगाली शादी की तस्वीरें दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
देबिना ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें एक्ट्रेस पारंपरिक लाल बंगाली साड़ी में नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां देबिना काफी खूबसूरत दिख रही हैं तो वहीं दूसरी ओर गुरमीत भी धोती के साथ क्रीम कलर के कुर्ते में खूब जच रहे हैं. खबरों के मुताबिक देबिना काफी समय से चाहती थीं कि वह गुरमीत से बंगाली परंपरा में दोबारा शादी करें. इससे पहले दोनों ने एक मंदिर में शादी की थी.
ये भी पढ़ें : Kapil Sharma के गाए गाने पर मलाइका ने किया ऐसा डांस, देख कर छूट जाएगी आपकी भी हंसी